किसीआँख में आंसू सा मचल रहा हैं , दिल में एक ख्वाब सा पल रहा हैं ...
तुमने चेहरे से जो नकाब उठाया हैं , देखो मौसम कितना बदल रहा हैं ...
माना हमने राते जागकर बितायी हैं , कही दूर उम्मीद का सूरज तो निकल रहा हैं .....!!!
सुन्दर
वाह!!!!लाजवाब सृजन ।
सुन्दर
ReplyDeleteसुन्दर
ReplyDeleteवाह!!!!
ReplyDeleteलाजवाब सृजन ।