Sunday, 22 February 2015

जहर हूँ जिसने पीया पछताया ......

दर्द ही दर्द मेरे दामन में लिपटा पाया
मैं जहर हूँ जिसने पीया पछताया

ये एहसास ये ज़ज़्बात कबके जाया हुए
तुमने लाश के माथे पर सिन्दूर लगाया

कौन कहता हैं हौसले तकदीर के मोहताज़ नही
कारवां छोड़ कर सारा उसने मेरी कश्ती डुबाया

दिल के पते पर अब कोई नही रहता
आज फिर एक ख़त लौट आया

बड़े लोगो की मजबूरिया हुआ करती हैं
मुझे तन्हाई में अपनाया महफ़िलो में ठुकराया

निचोड़ कर तमाम ज़हर कोई विषपान करे
ज़िन्दगी की धुप में मिल जाय एक साया ......

9 comments:

  1. दर्द का निचोड है आपकी शायरी। मेरे ब्लॉग पर आप आये बहुत शुक्रिया।

    ReplyDelete
  2. दर्द का निचोड है आपकी शायरी। मेरे ब्लॉग पर आप आये बहुत शुक्रिया।

    ReplyDelete
  3. दिल के पते पर अब कोई नही रहता
    आज फिर एक ख़त लौट आया ..
    बहुत खूब ... शम्मा यूँ ही जलाएं रखें ... कोई मुसाफिर लौट के जरूर आएगा ...

    ReplyDelete
  4. दिल के पते पर अब कोई नही रहता
    आज फिर एक ख़त लौट आया ..
    बहुत खूब .........वाह

    Recent Post शब्दों की मुस्कराहट पर किस बात का गुनाहगार हूँ मैं : )

    ReplyDelete
  5. आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया...

    ReplyDelete
  6. भाईजान आपकी नई पोस्‍ट का बेसब्री से इंतजार है। इस लिंक पर मेरी नई पोस्‍ट मौजूद है।

    ReplyDelete